फरीदाबाद, मई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को जिले में काटी जा रहीं सभी अवैध कॉलोनियों और अवैध आरएमसी प्लांट को तोड़ने का आदेश दिया। उन्होंने यह आदेश सेक्टर-12 स्थित प्रियदर्शिनी सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में शिकायत सुनने के दौरान दिए। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सिकरौना गांव में काटी जा रही अवैध कॉलोनी का मामला लगा हुआ था। इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने जिला नगर योजनाकार(इंफोर्समेंट) से अवैध कॉलोनियों के बनने की वजह पूछी। इस पर उन्होंने मंत्री को बताया कि वे अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जनवरी से अब तक 272 एकड़ में बन रहीं 39 कॉलोनियों को तोड़ा जा चुका है। इस पर पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिं...