फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- पलवल, संवाददाता। पलवल में गुरुवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 14 में से 10 शिकायतों का मौके पर समाधान कराया। बैठक में विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने हर शिकायत को गंभीरता से देखने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय पर समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी शिकायत को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा। बैठक में रखी गई 14 शिकायतों में से 10 शिकायतों को मौके पर ही सुलझाया गया। बाकी मामलों पर भी संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि शिकायतों का समय पर निप...