मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत ग्रीवा कैंसर के स्क्रीनिंग को लेकर डाक्टर, स्टाफ नर्स और डाटा इंट्री ऑपरेशन का प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को फैब्रिकेटेड सभागार में हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन डा.चंदा गाइनोकोलॉजिस्ट कंसल्टेंट होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर, डा.कुमार रंजन जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी मुंगेर एवं क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ.चंदा ने प्रशिक्षण के दौरान ग्रीवा कैंसर के प्रारंभिक लक्षण एवं उसकी पहचान के बारे में बताया गया। साथ ही कॉल्पोस्कोपी मशीन के संचालन एवं जांच की जानकारी दी गई। डा.चंदा ने बताया कि कॉल्पोस्कोपी ग्रीवा कैंसर मरीजों के लिए एक मेडिकल जांच है, जो खासतौर पर महिलाओं के लिए किया जाता है। इस...