लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाफल में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर छात्र अब सीधे ग्रीवांस सेल से संपर्क कर समाधान पा सकते हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की समस्याओं के निवारण के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल की स्थापना की गई है। डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्र अपनी समस्याओं को लेकर ग्रीवांस सेल से संपर्क कर सकते हैं, जहां अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसमें उपसचिव पूनम मिश्रा, सहायक सचिव रेखा अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार, अनिल कुमार राय सहित कुल आठ कर्मी नियुक्त किए गए हैं। समस्या होने पर छात्र 0532-2423265, 9721887358 (राकेश कुमार) या 9935248473 (अनिल कुमार) पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्त...