रांची, जनवरी 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के अंतर्गत गठित ग्रीवांस कमेटी ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन से संबंधित 60 लंबित मामलों का निष्पादन कर दिया है। बुधवार को कुलपति प्रो. डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्रीवांस कमेटी की बैठक में उन सभी आवेदनों पर विस्तार से विचार किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन की अपील की थी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन मामलों में विषय विशेषज्ञों द्वारा पुनर्मूल्यांकन के बाद अंकों में सुधार की अनुशंसा की गई है, उन्हें तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाए। ये सभी मामले स्नातक और स्नातकोत्तर के नियमित पाठ्यक्रमों से संबंधित थे, जिनमें परीक्षार्थियों ने अपने मूल मूल्यांकन से असंतुष्ट होकर शिकायत दर्ज कराई थी। कमेटी ने इन शिकायतों की समीक्षा के बाद 6...