नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने माना है कि साउथ अफ्रीका की टीम के मौजूदा बल्लेबाज और गेंदबाज दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को भरपूर चुनौती देंगे। ग्रीम स्मिथ ने माना है कि 20 विकेट जरूरी हैं, लेकिन बोर्ड पर आपको रन भी चाहिए। स्मिथ ने कहा है कि साउथ अफ्रीका को सीरीज जीतनी है तो कोलकाता में अच्छी शुरुआत करनी होगी। साउथ अफ्रीका ने साल 2010 से भारत में एक टेस्ट मैच तक नहीं जीता है, जबकि सीरीज जीते उन्हें 25 साल गुजर गए हैं। ऐसे में कल यानी शुक्रवार 14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज अहम होगी। ग्रीम स्मिथ से बुधवार 12 नवंबर को मुंबई में एसए20 इंडिया इवेंट में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करने को कहा गया था। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ईडन गार्डन्स हमारे लिए शुरुआत...