नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। सीरीज से पहले अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने टीम को कई अहम सलाह दी है और उन्होंने मजाक में अपने पूर्व साथी मोर्ने मोर्कल को दुश्मन बताया है। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सतर्क रहने की गंभीर चेतावनी भी दी। मुंबई में दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग के एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए जब स्मिथ से उनके पूर्व साथी मोर्ने मोर्कल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ''मोर्ने मोर्कल अब दुश्मन हैं और वह गलत टीम में हैं। मोर्कल भारतीय कोचिंग स्टाफ के सदस्य है और टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे ...