टिहरी, अक्टूबर 12 -- सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी के वार्षिक खेल दिवस में छात्र-छात्राओं ने शानदार खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर सबका मन मोहा। ग्रीन हाउस को जूनियर और सीनियर वर्ग और ब्लू हाउस को प्ले स्कूल वर्ग में सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब दिया गया। एथलीट प्रफुल्ल शाह को ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों और नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्रों और परिजनों को सम्मानित किया गया। बौराड़ी स्टेडियम में रविवार को सेंट एंथोनी के एनुअल स्पोर्ट्स डे का पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल ने शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल नई टिहरी में बेहतरीन शिक्षा दे कर पलायन रोके हुए हैं। स्कूल के निदेशक गौतम बिष्ट ने उपलब्धियां व स्कूल की...