बिजनौर, नवम्बर 12 -- सेंट मैरीस इंटर कॉलेज मंडावली में अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिताओं में चारो हाउस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्रीन हाउस ने 170 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। सेंट मैरीस इंटर कॉलेज मंडावली में अंतर्विद्यालयी रेड, ग्रीन, येलो व ब्लू हाउस के खिलाड़ियों के बींच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें दौड़, लंबी कूद गोला फेंक,चक्का फेंक, त्रिकूट, बोरा रेस, रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं हुई। अंकों के आधार पर ग्रीन हाउस ने 170 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया जबकि रेड और ब्लू हाउस 161 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे और तीसरे स्थान पर येलो हाउस रहा। मार्च पास्ट में येलो हाउस को पहला स्थान मिला। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में फिलिमन और वंशिका चैंपियन रही। सी...