लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ। अर्जुनगंज क्षेत्र की ग्रीन सिटी कॉलोनी में सड़को पर गड्ढे व जल भराव के कारण चलना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो कालोनी के मुख्य मार्ग से लेकर अन्य गलियों की सड़कों में गड्ढे व जल भराव की समस्या है। बारिश के कारण यह समस्या विकराल बन गई है। लोगों ने बताया कि कॅालोनी में सड़क तो बनी है लेकिन पानी निकासी के लिए नाला-नाली नहीं बनी। जिसके कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा होता है और फिर खाली पड़े प्लॅाट में भरता है। ओवर फ्लो होकर पानी सड़क पर बहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...