नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में प्रदूषण नहीं करने वाली ग्रीन श्रेणी के उद्यमों को लाइसेंस मिलने में देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को बताया कि दिल्ली की 65 से ज्यादा ग्रीन श्रेणी के उद्यमों को बड़ी राहत दी गई है। सिरसा ने बताया कि इन उद्यमों को चलाने की अनुमति (कंसेंट टू ऑपरेट) देने की समय सीमा 120 दिन से घटाकर सिर्फ 20 दिन कर दी गई है। बीस दिनों में फैसला नहीं होने पर आवेदन को अपने आप ही स्वीकृत माना जाएगा। पर्यावरण मंत्री ने इसके लिए उप राज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का धन्यवाद किया। मंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने वह कर दिखाया है जो कि पिछले 50 साल में नहीं हो सका। इनमें से ज्यादातर सेक्टर लघु और मध्यम उद्योगों से जुड़े हैं। सिर...