हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के चेयरमैन ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने अमरापुर घाट से जटवाड़ा पुल तक नहर पटरी के दोनों किनारों पर खड़े पौधे के कटान का विरोध कर चिपको आंदोलन शुरू करने और कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में विजयपाल बघेल ने कहा कि नहर पटरी के दोनों किनारों की भूमि संरक्षित वन भूमि की श्रेणी में अधिसूचित है। जिस पर खड़े पेड़ों को काटना या वन भूमि पर कोई गैर वानिकी कार्य करना वन अपराध की श्रेणी में आता है। बताया कि संरक्षित वन भूमि पर किसी भी तरह का गैर वानिकी हस्तक्षेप पूर्णतः निषेध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...