मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। रविवार को सोझी घाट स्थित डॉल्फिन पार्क में लायंस क्लब आफ बामा मुंगेर की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायंस क्लब आफ वामा की अध्यक्ष आशा चंद्रा और सचिव पूनम मंडल के नेतृत्व में वामा की कई महिला सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वामा की अध्यक्षा आशा चंद्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण के विषय पर कहा कि पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग जैसी घटनाओं से बचाने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लायंस क्लब आफ वामा ने डॉल्फिन पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण का जागरूकता भी फैलाना है।...