हाथरस, अगस्त 8 -- जनपद हाथरस में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित हाथरस क्रिकेट एसोसिएट के द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल मैच में दूसरे दिन दो मुकाबले आयोजित किये गए। जिसमें ग्रीन ब्लास्टर व एलाइट स्ट्राइकर्स ने अपने -अपने मुकाबले जीते। अन्डर-14 ग्रीन ब्लास्टर्स बनाम रैड ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। जिसमें रैड ब्लास्टर द्वारा 20 ओवर में 82 रन बनाए जिसमें ग्रीन ब्लास्टर की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मैच अन्डर-16 एलाइट टाइटन्स बनाम् एलाइट स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। जिसमें एलाइट टाइटन्स ने 112 बन बनाये जिसमें अश्वनी ने 29 रन का योगदान दिया। एलाइट स्ट्राइकर्स की तरफ से शौर्य ने 25 रन तथा अंश चौहान ने 10 रन बनाये। एलाइट स्ट्राइकर्स की तरफ से हर्ष ने 3 विकेट और मृदुल ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच अश्वनी, बेस्ट बॉलर आनस अली को मि...