लखनऊ, जून 26 -- नगर निगम के दस्ते ने गुरुवार को जोन-8 के वृंदावन कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में लंबे समय से कब्जा जमाए कबाड़ व्यापारियों को खदेड़ दिया। इसको लेकर काफी विरोध हुआ। दो जेसीबी और चार डंपर की सहायता सभी कबाड़ियों को उजाड़ दिया गया। उनके यहां से 10 हाइवा ट्रक कबाड़ हटाया गया। दर्जनों झोपड़ियां भी हटाई गईं। इसके हटते ही ग्रीन वेल्ट खाली हो गयी। लोगों ने इसे हटाने का काफी विरोध किया लेकिन दस्ता पीछे नहीं हटा। अब यहां पौध रोपण होगा। इसके अलावा बासमंडी चौराहे से हुसैनगंज चौराहे तक गुरुगोविंद सिंह मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ढांचे, ठेले व गुमटियों को हटाया गया। अतिक्रमणकारियों के सामान जब्त किए गए। दुकानदारों में भगदड़ हुई। सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के गिन्दन खेड़ा मोहल्ले में अमौसी एयरपोर्ट...