नोएडा, अगस्त 18 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 बी में जगह-जगह कचरा पड़ा होने के कारण लोग परेशान हैं। निवासी दिनकर ने बताया कि सड़क किनारे, पार्कों के पास और सोसाइटियों के बाहर गंदगी का ढेर लगे हैं। यह प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके कारण ग्रीन हरियाली नष्ट हो गई है। वहीं, बरसात के मौसम में यह समस्या और अधिक बढ़ गई है। आरोप है कि ग्रीन बेल्ट पर रेहडी और पटरी वाले कचरे को सड़क पर छोड़कर चले जाते हैं या नालों में डाल देते हैं। इसके कारण नाले जाम हो गए हैं। प्राधिकरण से शिकायत करने पर भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...