मुरादाबाद, जून 3 -- मझोला के बुद्धिविहार के सेक्टर 7- ई में गांव से लगी ग्रीन बेल्ट पर कुछ लोगों के द्वारा चहारदीवार बनाकर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया। जानकारी होने पर आवास विकास के इंजीनियरों के द्वारा बाउंड्रीबाल को हटाने की हिदायत दी गई। तय समय बाद भी चहारदीवार को हटाया नहीं गया। मंगलवार को प्रवर्तन दल व पुलिस ने अवैध बाउंड्रीबाल को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। अधीक्षण अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...