गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- ट्रांस हिंडन। सभी जोन में अलग-अलग जगहों पर कलेक्शन सेंटर बने होने के बाद भी नगर निगम के वाहन ग्रीन बेल्ट पर कूड़ा फेंक रहे हैं। वैशाली में मंगलवार को कूड़ा डाल रहे वाहनों के फोटो व वीडियो बनाकर लोगों ने नगर आयुक्त को शिकायत दी है। वैशाली सेक्टर 3 ए में घरों से कूड़ा इकट्ठा करने वाला वाहन आया और खुले में ही सड़क किनारे कूड़ा डालकर चला गया। शिकायतकर्ता सुनील वैद्य का कहना है कि यहां पर पहले से कूड़ा पड़ा था। आरोप है कि यह जमीन ग्रीन बेल्ट की है। पीछे जगह होने के बाद भी सड़क के बिल्कुल पास में कूड़ा डाला गया, जो वाहन चालकों के लिए समस्या बना हुआ है। इसके अलावा वैशाली सेक्टर पांच में ही पानी की टंकी के परिसर में भी नगर निगम के वाहन कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं। पेयजल टंकी के परिसर में कूड़ा इकट्ठा करना गलत है। नारियल विक्रे...