नोएडा, मई 23 -- ग्रेटर नोएडा। शहर के कई स्कूलों द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे को लेकर एक संगठन द्वारा प्राधिकरण से शिकायत की गई है। ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कई सेक्टर में स्कूलों ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर लिया है। स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने प्राधिकरण से ग्रीन बेल्ट को लीज पर लेकर रखरखाव एवं सेक्टर के लोगों के उपयोग के लिए लिया था, लेकिन ग्रीन बेल्ट को लीज पर लेने के बाद उस पर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्रीन बेल्ट में प्राधिकरण के द्वारा लगाए गए पेड़ों को काटकर पार्किंग बनाकर स्कूल की गाड़ियों को खड़ा किया जाता है। ग्रीन बेल्ट में कंक्रीट की छोटी दीवार के ऊपर लोहे की ग्रिल लगाकर चारों तरफ से चौबंदी कर रखी है, जि...