बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- वन विभाग की ओर से टीएचडीसी खुर्जा में विकसित की गई ग्रीन बेल्ट का जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। साथ ही पौधों की देखरेख करने के निर्देश दिए। स्वच्छ वातावरण एवं हरित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन विभाग की ओर से टीएचडीसी खुर्जा में विकसित की गई ग्रीन बेल्ट का जिलाधिकारी श्रुति ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वनाधिकारी की ओर से अवगत कराया गया कि लगभग 120 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन क्षेत्र विकसित किया गया है। जिसमें कंजी, शीशम, अर्जुन, कचनार, आंवला, बेर आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। इस वन क्षेत्र के विकसित होने से क्षेत्र में शुद्ध ऑक्सीजन की उपलब्धता में वृद्धि हुई है। पर्यावरणीय संतुलन सुदृढ़ हुआ है। वन क्षेत्र में जल संचय एवं भू-जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से एक तालाब का भी निर्...