नोएडा, अप्रैल 10 -- नोएडा। सेक्टर-51 की सीडीईएफ ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने पार्कों और ग्रीन बेल्ट के विकास की मांग की। आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सेक्टर के डी ब्लॉक सहित अन्य ग्रीन बेल्ट और पार्कों की हालत खराब है। प्राधिकरण के उद्यान विभाग से मांग करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। जबकि, उद्यान विभाग के ठेकेदारों के करार में साफ लिखा होता है कि पार्क और ग्रीन बेल्ट का विकास होना है। परंतु जमीनी स्तर पर कोई काम न होने से सेक्टर की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...