बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रीन बेल्ट, पार्क, नजूल, सीलिंग औँर नदियों की जमीन पर अवैध निर्माण करने या कब्जा करने वालों की कुंडती तैयार हो रही है। बरेली विकास प्राधिकरण ग्रीन बेल्ट, पार्क और अन्य योजनागत जमीनों को संरक्षित रखने के लिए कदम उठा रहा है। ऐसे स्थान, जो मास्टर प्लान में प्राधिकरण के उपयोग के लिए चिन्हित हैं, उन जमीनों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट बन रही है। रजिस्ट्रारों से भी बीडीए मदद ले रहा है। ग्रीन बेल्ट की जमीन किसने बेची और किसने खरीदी है। ये जानकारी लेकर सूची बन रही है। बरेली का मास्टर प्लान 2031 लागू हो जाने के बाद अब बीडीए द्वारा अवैध निर्माण को लेकर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है। बरेली महायोजना के सीमावर्ती इलाकों में निगरानी की जा रही है और अवैध निर्माण पर प्राधिकरण कार्रवाई करने जा रहा है। मास्टर प...