देहरादून, दिसम्बर 3 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को हरिद्वार रोड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रही ग्रीन बिल्डिंग के कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया कि मौके पर 140 श्रमिक कार्य कर रहे थे जबकि यहां तीन सौ श्रमिक होने चाहिए थे। उन्होंने धीमी रफ्तार से काम होने को लेकर नाराजगी जताते हुए कंपनी पदाधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने हर हाल में जून 2026 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। ऐसे में इस योजना के काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्माण स्थल पर उपलब्ध समस्त सुविधाओं, सामग्री, श्रमिकों की संख्या, कार्य गति का विस्तृत अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने पाया कि कार्य में अनावश्यक विलंब हो रहा है,...