हमीरपुर, जनवरी 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। सपाइयों ने निर्माणाधीन चार लेन हाईवे पर दो प्रमुख स्थानों पर चढ़ने और उतरने के लिए कट बनाने की मांग को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इदरीस खान के नेतृत्व में दिए ज्ञापन बताया कि कानपुर से कबरई जाने वाले निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एलीवेटेड रोड चार लेन हाइवे बनाया जा रहा है। जिसमे उन्होंने सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया से प्रतिदिन लोड अनलोड होने वाले सैकड़ों वाहनों और इंगोहटा से छानी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले वाहनों को इस निर्माणाधीन चार लेन हाइवे में चढ़ने उतरने के कट बनाए जाने की मांग की है। इस मौके पर ओमप्रकाश सोनकर, अभय प्रताप सिंह, मु.उमर, सुमान कुरैशी, परशुराम राम, रामप...