छपरा, फरवरी 1 -- सारण अब अंतराष्ट्रीय मानचित्र पर जल्द ही स्थापित हो जाएगा सोनपुर व आसपास के क्षेत्र में विकास की गति भी होगी तेज छपरा, नगर प्रतिनिधि। केंद्रीय बजट से सारण के लोगों की उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरा है । सारण में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की वित्त मंत्री की घोषणा से जिले के विकास को नया आयाम मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है। पिछड़े जिले में शामिल सारण अब अंतराष्ट्रीय मानचित्र पर जल्द ही स्थापित हो जाएगा। इससे पटना एयरपोर्ट पर बढ़ा दबाव भी कम होगा। सारण के लोगों ने बताया कि सोनपुर व आसपास के क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी और लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा । ट्रांसपोर्ट की सुविधा का भी विस्तार होने की संभावना बढ़ गई है । स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी बहुत पुरानी मांग को केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी कर दी है। ...