गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जीएमएस मैदान पर मंगलवार को प्रथम स्ट्रेट ड्राइव अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच खेला गया। ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकादमी और वीवीआईपी क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेला गया जिसमें ग्रीन फील्ड अकादमी ने सात विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर ग्रीन फील्ड क्रिकेट क्लब ने गेंदबाजी चुनी। वीवीआईपी अकादमी ने बल्लेबाजी करके 23.3 ओवर में 133 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। शौर्य तोमर 60 और नमन ने 14 रन का योगदान दिया। दूसरी टीम से ह्रदय पराशर ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन फील्ड की टीम ने 12.5 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 138 रन बना लिए। तेजस ने 63 और अविनाश 19 का योगदान दिया। वीवीआईपी से गेंदबाजी में कबीर, सफल और प्रेम ने एक-एक विकेट लिया। ह्रदय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला वहीं शौर...