कानपुर, अगस्त 17 -- सिविल लाइन स्थित द बिशप वेस्टकाट स्कूल में रविवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में शहर के विभिन्न स्कूल के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने कलर बेल्ट पाने के लिए ताइक्वांडो कौशल का प्रदर्शन किया। परीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि व्हाइट बेल्ट परीक्षा में जेसिका चांसलर, आलोक शर्मा, अभिषेक कटियार, शिवांशी, विवान सचान, वेदाग्रानी जायसवाल, अद्विका सिंह, जोया, गौरी वर्मा, देवांश शुक्ला, अनम फातिमा, ओमेन फातिमा को पहला, आरोही, अनिकेत सोनकर, दृश्य पाठक, अंजनेय राय, सार्थक आर्य, कृष्ण सिंह, जैद, नबीला नाज, तेजस सिंह, रिशु राज सिंह, जैसी चांसलर को दूसरा और प्रवीर, अरिहंत दीक्षित, साइमा, मोमिना समीर, श्रेय खंडिया, ईशा खान को तीसरा स्थान मिला। यलो बेल्ट में आरव, पाश्रर्विका, भव्या, क...