पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रीन पूर्णिया ने रविवार को अपने नियमित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अर्न्तगत डॉ अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सदस्य अमित कुमार के सहयोग से शहर के वार्ड नंबर 41 के मिलनपाड़ा रोड पहुंचे। यहां स्वच्छता में सफाई अभियान चलाया। ग्रीन पूर्णिया के सदस्य सुबह सात बजते ही अपने ग्रीन पोसाक में सड़क पर सफाई करने उतर गए। आसपास के दुकानदार भाई ने भी भरपूर सहयोग दिए। इस स्वच्छता कार्यक्रम में ग्रीन पूर्णिया की ओर सदस्यों में प्रमोद जायसवाल, नीलम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आलोक लोहिया, अशोक कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, डॉ कंचन लता झा, सरोज अग्रवाल, रूबी सेठिया, जावेद आलम, संजय कुमार, संजीव मिश्रा के अलावे खुक्सीबाग से अमित कुमार के साथ उनके कई सहयोगी भी स्वच्छता मिशन में साथ...