पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ग्रीन पूर्णिया के तीसरे वर्षगांठ पर संगठन सदस्यों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। संस्था से जुड़े लोगों ने शहरवासियों से साफ-सफाई के साथ दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान के आगे एक कूड़ेदान रखने का आग्रह किया। इस दौरान ग्रीन पूर्णिया ने शहर वासियों से 25 जुलाई तक मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने की अपील भी की गयी। लोगों से दस्तावेज के साथ बीएलओ को सहयोग करने को भी कहा। इससे पहले ग्रीन पूर्णिया के सदस्य रविवार सुबह लाइन बाजार स्थित मां पंचा देवी हॉस्पिटल पहुंचे और संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में पैदल जागरूकता रैली निकाली। एसडीएम पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इंदौर इस साल एक बार फिर स्वच्छता रैंकिंग में अव...