कानपुर, नवम्बर 29 -- ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने, ड्रेनेज सिस्टम निर्माण और अन्य विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने शनिवार को खेल सचिव सुहास एलवाई से मुलाकात कर गहन चर्चा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर चिंता जताते हुए परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि स्टेडियम का विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाए और वर्तमान डीपीआर की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन किए जाएं। साथ ही देश के प्रमुख स्टेडियमों मुख्य रूप से अहमदाबाद मॉडल की तर्ज पर अत्याधुनिक डिजाइन तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने जोर दिया कि ग्रीनपार्क को आईपीएल, कॉर्पोरेट मैच व अंतरराष्ट्रीय मैचों को देखते हुए उच्च मानकों के हिसाब से विकसित किया जाए। उन्होंने ग्रीनपार्क से सटी एनसीसी भूमि पर पीपीपी मॉडल में फाइ...