अलीगढ़, मई 1 -- - पहले भी दो बार शांतिभंग में पाबंद हो चुका आरोपी, गुंडा एक्ट की तैयारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में रहने वाले कारोबारी से अभद्रता व धमकी के मामले में पकड़े गए पूर्व कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई की है। इससे पहले दो बार आरोपी को शांतिभंग में पाबंद किया जा चुका है। जल्द ही पुलिस गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी में है। सोमवार रात को अपार्टमेंट निवासी उमेश वार्ष्णेय के भतीजे राज वार्ष्णेय, आदित्य वार्ष्णेय फैक्ट्री से लौट रहे थे। ग्रीन पार्क पेट्रोल पंप के पास उपेंद्र व उनके सहकर्मियों ने उनकी गाड़ी को अवरुद्ध करने का प्रयास किया। इसके बाद उपेंद्र ने उमेश को फोन करके गालीगलौज की। जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में उपेंद्र ने उनके साले कुलदीप वार्ष्णेय को भी फोन पर अभद्र व आपत्तिजनक गालिया...