नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध हटाने की मांग वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। यदि सुप्रीम कोर्ट ग्रीन पटाखों से प्रतिबंध हटाता है तो दिल्ली सरकार ने सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न कदमों को उठाने की योजना बनाई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा इसको लेकर तगड़े संकेत दिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट ग्रीन पटाखों से बैन हटाता है तो राज्य सरकार इस बारे में तमाम कदम उठाने को तैयार है कि शीर्ष अदालत के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...