नोएडा, अक्टूबर 18 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हरित पटाखों की बिक्री के लिए पांच स्थानों का चयन किया है। इनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में दो-दो और सेंट्रल नोएडा जोन में एक जगह शामिल हैं। इन स्थानों पर लगे स्टॉल पर लोग शनिवार से पटाखे खरीद सकेंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नोएडा जोन में सेक्टर-62 और सेक्टर-46 के रामलीला मैदान में पटाखों की ब्रिकी होगी। सेंट्रल नोएडा जोन में गढ़ी गोल चक्कर के पास कबड्डी ग्राउंड में लोग हरित पटाखे खरीद सकेंगे। ग्रेटर नोएडा जोन में बीटा टू थानाक्षेत्र स्थित रामलीला मैदान और दादरी स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज मैदान में पटाखों की बिक्री होगी। केवल अस्थायी लाइसेंसधारी दुकानदारों को ही पटाखे बेचने की अनुमति होगी।अग्निशमनकर्मी तैनात रहेंगे पटाखों की ब्रिकी वाले स्थानों पर सुरक्षा के लिए दमकल की गाड़ियां ...