गाज़ियाबाद, अक्टूबर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में रविवार को नौ स्थानों पर ग्रीन पटाखे बेचे गए। पुलिस द्वारा निर्धारित स्थल पर पटाखे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक पटाखों की दुकानों पर लाइन लगी रही। ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए पुलिस ने अस्थायी लाइसेंस जारी किए हैं। जनपद में कुल नौ स्थान ग्रीन पटाखे बेचने के लिए तय किए गए। ट्रांस हिंडन जोन में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए इंदिरापुरम में आवास विकास के पीछे वाला मैदान, साहिबाबाद में रामलीला मैदान गोल पार्क और टीला मोड़ क्षेत्र में ऑक्सी होम के सामने आवास विकास का खाली मैदान को चिह्नित किया। गाजियाबाद शहरी क्षेत्र में विजयनगर रामलीला मैदान, कविनगर रामलीला मैदान और घंटाघर रामलीला मैदान में ग्रीन पटाखे बेचने के लिए अस्थायी दुकानें बनाई गईं। इ...