लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद इसराईल अन्सारी के नेतृत्व में एक शोध दल ने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने एक ऐसी पर्यावरण-अनुकूल नैनो तकनीक विकसित की है, जो पौष्टिक पत्तेदार सब्ज़ी लेट्यूस (सलाद पत्ता) की खेती में नए आयाम खोल सकती है। प्रो. अंसार ने बताया कि अध्ययन में पाया गया कि गाबा-स्वर्ण नैनोकणों के प्रभाव से लेट्यूस के बीजों में अंकुरण, जड़ और तने की वृद्धि, क्लोरोफिल की मात्राऔर एंटीऑक्सीडेंट एंजाइम गतिविधि में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई। साथ ही लेट्यूस के पौधों में कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे खनिजों का अवशोषण भी बढ़ा। जिससे पौधे अधिक स्वस्थ और तनाव-सहिष्णु बने। इसके साथ ही पौधों की उत्पादकता तथा गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि जब गा...