मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में नंबर वन के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। ग्रीन नेट से ढके बिना निर्माण कार्य कराने वाले बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा। शुरुआत पांच हजार से होगी। लगातार नियमों का उल्लंघन होने पर जुर्माने की धनराशि लाखों में भी पहुंच सकती है। कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का भी गठन किया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम टीम से अभद्रता करने वालों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। महानगर में बड़ी संख्या में जगह-जगह बिना ग्रीन नेट ढके निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बिल्डिंग मैटेरियल भी दूर-दूर तक सड़कों पर फैला रहता है। इससे वायु प्रदूषण फैलता है। इस संद...