कोडरमा, सितम्बर 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण और हरित झुमरी तिलैया के संकल्प के साथ मारवाड़ी युवा मंच ने ग्रीन तिलैया, क्लीन तिलैया प्रोजेक्ट के तहत विशेष पहल की। इसी कड़ी में आज 1 सितंबर को चंदा रोलर फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में फलदार पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान आम और अमरूद के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव अंकित केडिया, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से पेड़ लगाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ और हरित वातावरण ही एक स्वस्थ समाज की नींव है। मंच के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि वे आने वाले समय में इस तरह की गतिविधियों को और भी बड़े पैमाने पर जारी रखेंगे, ताकि तिलैया को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाया जा सके।

हिंदी हिन्...