बक्सर, जुलाई 29 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में मंगलवार को ग्रीन डे के अवसर पर एक प्रेरणादायक एवं जागरूकतापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने मासूम शब्दों में पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर विषय को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि जयराम चौधरी, प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण, एसके दुबे एवं वरिष्ठ शिक्षिकाओं में अनुपमा पाठक, सोनी भारती, पूनम त्रिगुण, आयशा खातून, चंचल श्रीवास्तव, साक्षी, आकांक्षा, दीक्षा, कल्याणी कुमारी, पूजा देवी, पूजा पांडेय ,कंचन देवी और संगीता सिंह ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम से आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। ऑडिटोरियम को पौधों, फूलों और पर्यावरण आधारित कलाकृतियों से सजाया गया था। नर्सरी से कक्षा 2 तक के व...