देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के छात्र- छात्राओं ने मंगलवार को ग्रीन- डे के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पौधे भेंट किए। इस दौरान छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी सांझा किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह प्रकृति के संरक्षण में अपना सक्रिय योगदान दें। सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल की छात्रा सर्व प्रथम जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से भेंट किए और उन्हे पौधा दिया। वहीं इसके बाद सदर तहसील सभागार में जाकर एसडीएम श्रुती शर्मा को, पुलिस कार्यालय में एएसपी अरविंद वर्मा व क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी को पौधा भेंट किया। वहीं नगर पालिका परिषद देवरिया के कार्यालय में पहुंच कर छात्र- छात्राओं ने नगर पालिका अध्यक्ष अलका...