बदायूं, जुलाई 3 -- वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के तहत रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार के लिए सदर, बिसौली, सहसवान, दातागंज रेंज में पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही जिला महिला चिकित्सालय में नवजात बच्चों की मां को डीएफओ ने पीके वर्मा ने ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट एवं एक इमारती पौधों में सागौन, शीशम देकर सम्मानित किया। इस दौरान जामुन, तुलसी के पौधे भी वितरित किए गये। डीएफओ पीके वर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक सभी पौधे लगायें एवं उनकी देखभाल करें। सदर वन क्षेत्राधिकारी विकास वरुण ने पौधरोपण का महत्व बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...