नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल से आईजीआई एयरपोर्ट तक एंबुलेंस को महज 30 मिनट में 26 किलोमीटर का सफर पूरा कराया। एंबुलेंस में आंत हवाईअड्डे तक पहुंचाई गई, जिसे इंडिगो के विमान में मुंबई स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। अतिरिक्त आयुक्त सत्यवीर कटारा के अनुसार, 28 अप्रैल को अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए अनुरोध किया गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आंत (इंटेस्टाइन) को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचाना है, जहां से उसे मुंबई स्थित नानावती अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इस जानकारी पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट और आईजीआई एयरपोर्ट सर्कल में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। इसके माध्यम से एंबुलेंस ...