लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए ग्रीन कॉरिडोर की राह में आ रहे पुराने पेड़ों को दूसरे स्थानों पर लगाएगा। इससे परियोजना की जद में आ रहे ये पेड़ कटने से बचेंगे। साथ ही नए स्थान पर फल-फूलकर लोगों को छाया देंगे। प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को हनुमान सेतु के पास इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान तकरीबन 15 साल पुराने 21 पेड़ों को उनकी जड़ों समेत गोमती रिवर फ्रंट पर लगाया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण आईआईएम रोड से किसान पथ के बीच 28 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण करा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत हनुमान सेतु से निशातगंज व निशातगंज से कुकरैल के मध्य बंधा चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस रूट पर कुल 166 पुराने पेड़ आ रहे हैं। इनको परियोजना के लिए हटाया जाना जरूरी था। इन...