लखनऊ, मई 8 -- एलडीए गोमती के दोनों किनारों पर ग्रीन कॉरिडोर विकसित होंगे, कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए शहर के विकास के लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। गोमती नदी के दोनों किनारों पर विकसित किए जाने वाले ग्रीन कॉरिडोर और उससे जुड़ी ढांचागत परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। गुरुवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई अवस्थापना निधि समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी गई। बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। तय किया गया कि इस राशि का बड़ा हिस्सा गोमती किनारे बंधा, सिक्स लेन सड़क, पुल और शहीद पथ के पास क्लोवरलीफ के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। 1090 चौराहे से लेकर शहीद पथ तक दोनों तरफ सड़क बन...