लखनऊ, नवम्बर 17 -- ज़ोन-6 में ग्रीन कॉरिडोर के पास सोमवार दोपहर दो बजे लखनऊ नगर निगम की कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड की नंबर रहित रोड स्वीपिंग मशीन से गंभीर हादसा हो गया। बिना पंजीकरण चल रहे इस वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय मोहम्मद हसनैन पुत्र राजू अली बुरी तरह घायल हो गया। मशीन के चालक और सफाईकर्मियों ने तुरंत बच्चे को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। संस्था ने कहा है कि बच्चे के उपचार का पूरा खर्च वही वहन करेगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने घटना पर गहरा व्यक्त करते हुए कहा कि घायल बच्चे का उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह भी जांच की जाए कि बिना नंबर की मशीन कैसे सड़क पर चलाई जा रही थी। नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई...