लखनऊ, दिसम्बर 4 -- ग्रीन कॉरिडोर का कार्य अलग-अलग चरण में हो रहा है। समता मूलक से निशातगंज तक पुल तैयार है लेकिन इसके आगे हनुमान सेतु और डालीगंज तक काफी काम बचा हुआ है। बुधवार को मौके पर कार्य तेज चलता मिला लेकिन शेष कार्य पूरा होने में अभी लम्बा वक्त लग सकता है। समता मूलक से आगे बढ़ने पर नई सड़क को बंधा रोड से जोड़ दिया गया है। मौके पर अस्थायी डिवाइडर बीच में लगे थे। करीब दर्जन भर श्रमिक फिनिशिंग का कार्य करते दिखे। निशातगंज में खत्म हो रही पुलनुमा इस सड़क को अभी मुख्य मार्ग से जोड़ा नहीं गया है। यहां एक एप्रोच का निर्माण बाकी है। साथ ही सीधे आगे जाने के लिए स्मृति वाटिका में एक छोटा बुलडोजर पुराने निर्माणों की तोड़फोड़ करता मिला। यहां कर्मचारियों ने बताया कि एक चौराहे का निर्माण होगा। इसमें करीब दो से तीन महीने का वक्त कम से कम लगेगा। इ...