हरिद्वार, मई 6 -- दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने रोशनाबाद स्थित एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा हेतु बन रहे ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया और समयावधि की जानकारी ली। ओमप्रकाश जमदग्नि ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि देशभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। हरिद्वार में टैक्सी चालकों और यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान तथा पीने के लिए स्वच्छ जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया समयबद्ध और सरल हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...