रुडकी, मई 20 -- चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यह समय अत्यंत संवेदनशील है। प्रदेश की छवि को सकारात्मक बनाए रखने के लिए सीमाओं पर कार्यरत विभागों की जिम्मेदारी अत्यधिक बढ़ जाती है। ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करें। यह बात उत्तराखंड सरकार में पारिस्थितिकी पर्यटन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह द्वारा नारसन बॉर्डर स्थित परिवहन विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...