चाईबासा, मार्च 5 -- चाईबासा। खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा माह मार्च में वितरित होने वाली सामग्रियों की समय सारणी तय कर दी है। जन वितरण प्रणाली दुकान खुलने का समय सोमवार को छोड़ कर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया है। ग्रीन कार्डधारकों को मई,24 का खाद्यान्न वितरण 01 मार्च से 15 मार्च तक किया जाएगा। यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्डधारकों को माह मार्च 25 का खाद्यान्न वितरण 16 मार्च से 31मार्च तक किया जाएगा। एनएफएसए के अंतर्गत लाल कार्डधारी(पीएचएच) और पीला कार्ड धारकों (अंत्योदय) के बीच माह फरवरी का खाद्यान्न वितरण चल रहा है। अंतिम तिथि 28 फरवरी थी जिसके लिए 10 मार्च तक का अवधि विस्तार दिया गया है।अब यह वितरण 10 मार्च तक चलेगा।एनएफएसए के अंतर्गत लाल ...