मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर द्वारा रविवार को ग्रीन कान्हा रन का आयोजन दिल्ली रोड स्थित मझोला थाने के सामने किया गया। जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। ग्रीन कान्हा रन में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 92 वर्षीय नौबत सिंह और चार वर्षीय कुमारी परी का दौड़ते समय जोश और जज्बा देखते बना। हार्टफुलनेस मेडिटेशन के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि क्लाइमेट परिवर्तन और कार्बन फुटप्रिंट की चर्चा वाले इस दौर में ग्रीन हार्टफुलनेस रन एक अत्यंत विचारशील और जलवायु-सचेत दौड़ होगी। इसका उद्देश्य भारत की प्रकृति, धरती, पर्यावरण एवं लुप्तप्राय वृक्ष प्रजातियों का पोषण, संरक्षण और संवर्धन करना है। ग्रीन कान्हा रन के संयोजक अमित सक्सेना ने कहा कि यह हार्ट...