धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी आईएसएम के शताब्दी स्थापना सप्ताह समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। टेक्नोलॉजी आधारित गवर्नेंस, अंतरिक्ष और क्वांटम टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी उपलब्धियां देश की ताकत बन रही हैं। भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का संकल्प लिया है। यह लक्ष्य केवल आर्थिक विकास का नहीं है। यह प्रकृति, संस्कृति, विज्ञान और तकनीक के संतुलित समन्वय का दृष्टिकोण है। विकसित भारत की यात्रा में आईआईटी धनबाद जैसे संस्थानों की भूमिका अत्यंत अहम है। संस्थान के पेनमेन हॉल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पीके मिश्रा ने कहा कि आईआईटी को क्रिटिकल मिनरल्स, एआई, हरित ऊर्जा, सतत विकास और समा...